मकान में छिपे दो गैंग्सटर हथियार समेत काबू पढ़ें पूरी खबर 

मकान में छिपे दो गैंग्सटर हथियार समेत काबू

पढ़ें पूरी खबर 

फिल्लौर : सीआइए स्टाफ जालंधर की टीम ने अटवाल हाउस कालोनी के पास बनी टुकान के ऊपर बने मकान में छिपे दो गैंग्सटरों को गिरफ्तार किया है। यह दुकान काफी समय से बंद पड़ी थी। इसके ऊपर बने मकान में पिछले 15 दिन से गैंग्सटर छिपे हुए थे। उनके पास हथियार भी थे। साधारण कपड़ों में आई सीआइए की टीम को देखकर गैंग्सटरों ने भागने के लिए खिड़की खोलकर रिवाल्वर से गोली चलाने का प्रयास भी किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बुधवार सुबह करीब 11 बजे सीआइए स्टाफ जालंधर की टीम इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार कंबोज की अगुआई में फिल्लौर पहुंची। टीम ने अटवाल हाउस कालोनी के बाहर बंद पड़ी दुकान को चारों ओर से घेर लिया। बताया जा रहा है कि जिस मकान में गैंग्सटर छिपे थे, वहां पिछले करीब दो महीने से दो युवतियां भी रह रही थीं। उनके पास अक्सर रात को यह गैंग्सटर पहले भी आते थे। जालंधर सीआइए स्टाफ की टीम पिछले एक महीने से इन्हें पकड़ने में लगी थी। कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गैंग्सटर फिल्लौर की एक दुकान पर खरीदारी कर रहे हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों वहां से निकल चुके थे, लेकिन सीसीटीवी कैमरों में देनों की तस्वीर कैद हो गई थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है, उस मकान में जो दो युवतियां रह रही थीं, उनका इनके साथ क्या संबंध है। वह भी इनके साथ वारदात में शामिल तो नहीं है।

मोबाइल आन करते ही पकड़े

गैंग्सटर जहां कहीं भी पनाह लेते, उससे पहले ही मोबाइल फोन बंद कर सिम बाहर निकाल देते थे। बुधवार सुबह एक गैंग्सटर ने अपना मोबाइल आन कर किसी से बात की थी। इससे उनकी लोकेशन सीआइए टीम को मिल गई। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि दो सप्ताह पहले गैंग्सटरों ने एक स्थानीय व्यक्ति की कार पर फायरिंग कीं थी,जिसके बाद वह फरार हो गए थे।

12

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 85149