जालंधर पुलिस हाई अलर्ट पर, जगह-जगह की जा रही है चैकिंग

जालंधर में रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर जालंधर पुलिस हाई अलर्ट पर है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी और गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। वहीं बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए जालंधर पुलिस ने ऑपरेशन कासो चलाया।

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन कासो के तहत संदिग्ध वस्तुओं और लोगों की चैकिंग की गई। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना न घट सके।

इस मामले एसीपी अमरनाथ ने बताया कि रक्षा बंधन और 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन, कैंट स्टेशन और बस स्टैंड पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। इस दौरान पूरे इलाके को सील भी कर दिया गया और लावारिस वस्तुओं की चैकिंग की गई।

उन्होंने आगे बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और उनके सामान को भी चैक किया गया। शहरवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। 
 

17

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 85825