मेयर विनीत धीर से मखदुमपुरा वासियों को गंदे पानी से निजात की गुहार लगाई ।
जालंधर आज तिथि 09 अगस्त (सोनू) : डॉक्टर जसलीन सेठी आज मखदूम पूरा निवासी डॉक्टर जसलीन सेठी की अगुवाई में मेयर विनीत धीर को मिले और काफी समय से मखदूमपुरा में पीने का पानी गंदा आ रहा है था और सीवरेज की भी समस्या है उसको लेकर मेयर विनीत धीर जी को मिले और बताया की एक तो पानी गंदा आता है दूसरा पानी का प्रेशर बहुत कम है कई बार तो दो-दो दिन मोहल्लों में पानी नहीं आता जिस कारण बहुत परेशानी आती है मेयर विनीत धीर ने आश्वासन दिया की आपके वार्ड में ट्यूबल का टेंडर पहले ही डॉक्टर जसलीन सेठी लगवा चुकी है और जल्दी ही काम शुरू करवा दिया जाएगा और यह भी आश्वासन दिया की कोई भी सीवरेज की समस्या नहीं रहने दी जाएगी इस मौके पर आशा रेनू शीनू विपन दीपक परमजीत सुखदेव राज केतन विक्की रवि आदि मौजूद थे |
Login first to enter comments.