मकदूमपुरा निवासी डॉक्टर जसलीन सेठी की अगुवाई में मेयर विनीत धीर को मिले
बेखौफ चोरों का आतंक
पासपोर्ट की इंक्वायरी करने गए एएसआइ की बाइक चुरा ले गया चोर
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार को पासपोर्ट की इंक्वायरी करने गए एएसआइ गुरमिंदर सिंह की बाइक चोरी हो गई। जब इंक्वायरी के बाद वो घर से बाहर निकले तो बाइक गायब थी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाइक को लेकर जाता चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। थाना आठ की पुलिस ने एएसआइ की शिकायत पर जांच के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
भोगपुर के रहने वाले एएसआइ गुरमिंदर सिंह पीएसओसी ब्रांच में तैनात हैं। वह सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे किसी व्यक्ति के पासपोर्ट की इंक्वायरी करने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में गए थे। वह घर के बाहर अपनी बजाज प्लेटिना बाइक लगाकर (पीबी08-डीबी-1059) अंदर चले गए। जब कुछ समय के बाद बाहर आए तो बाइक नहीं थी।
Login first to enter comments.