जेल से जमानत पर बाहर आए बदमाश ने चलाई थी गोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेल से जमानत पर बाहर आए बदमाश ने चलाई थी गोली

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर (राजन) : सोढल के लाठीमार मोहल्ले में बदमाश अमन पासवान ने भाई की लड़ाई का बदला लेने के लिए मंगलवार रात को राहुल पर गोलियां चलाई थीं। राहुल की किस्मत ने साथ दिया और तीसरा फायर करते के समय गोली चैंबर में फंस गई, जिसके बाद आरोपित साथियों सहित हाईवे की और भाग गया। देर रात डाक्टरों ने राहुल के हाथ और जांघ से गोलियां निकाली हैं। थाना आठ की पुलिस ने घायल राहुल की बहन श्वेता के बयानों पर आरोपित गांव रेरू पिंड के रहने वाले अमन पासवान सहित उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बुधवार देर शाम अमन और उसके साथी राघव को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बोर का पिस्तौल भी बरामद कर लिया है। बता दें कि आरोपित कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। जानकारी के अनुसार राहुल का अमन पासवान के छोट भाई रोहित के दोस्त जग्गा के साथ एक साल पहले से विवाद चल रहा था। इस बीच जग्गा शहर से कहीं बाहर चला गया। इसके बाद राहुल ने रंजिश के चलते रोहित को पीटा था और उसका वीडियो बना माफी मंगवाई थी। इसके बारे में रोहित ने भाई अमन को बताया। तब से अमन राहुल से बदला लेना चाहता था, लेकिन मारपीट और छीना छपटी का केस दर्ज होने के कारण वह जेल चला गया। इसके बाद राहुल अपना खौफ बनाने के लिए रेरू पिंड में साथियों सहित चक्कर काटने भी जाता था, जिसका गुस्सा अमन को था। जेल से बाहर आते ही मंगलवार रात अमन ने राहुल पर गोलियां चला दी। थाना आठ के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि गोली चलाने का कारण पुरानी रंजिश है

मुज्जफरनगर से खरीद कर लाया था पिस्तौल 

जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अमन ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में हथियार तस्कर के पास पहुंचा। वहां से वह 32 बोर का पिस्तौल करीब तीस हजार रुपये में खरीद कर लाया। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने पिस्तौल से पहली ही वारदात की थी कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

12

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 85149