नगर निगम के आने वाले चुनावों के संबंध में वोटर लिस्ट बनाने का काम चल रहा हैं जिस की ड्राफ्ट कापी को छाप कर सभी राजनीतिक दलों को भेजा गया गया है, इन लिस्टों में, एमएलए/एमपी वोटर लिस्ट के बूथ नंबर और वोट नंबर के साथ वोटर का एपिक नंबर, दिया गया, एपिक नंबर से वोटर की जानकारी से पता चलता है की पुरानी वोटर लिस्ट से नगर निगम की वोटर लिस्ट बनाई है जोकि 1Jan 2023 की है। जबकि अप्रैल और अक्टूबर 2024 में वोटर लिस्ट अपलोड हो चुकी है।
पुरानी वोटर लिस्ट को आधार बनाने की आपत्ति, बलराज ठाकुर पूर्व ज़िला प्रधान कांग्रेस, और पूर्व पार्षद जगदीश समराए ने ज़िला चुनाव अधिकारी श्री वारिंदर पाल बजवा को दी ।और माँग की ताजा वोटर लिस्ट के अनुसार ही नगर निगम की वोटर लिस्ट तैयार की जाए |






Login first to enter comments.