आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया, वहीं सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। हालात को देखते हुए फ्लाइट की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
180 यात्रियों के साथ सुरक्षित उतारा गया विमान
मिली जानकारी के अनुसार विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। सुरक्षा एजेंसियों से अलर्ट मिलते ही पायलट ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित रूप से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कराया। लैंडिंग पूरी तरह नियंत्रित और सुरक्षित बताई जा रही है।
बम निरोधक दस्ता और CISF तुरंत हुए सक्रिय
आपात लैंडिंग की सूचना मिलते ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तैनात बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों की टीम और CISF के जवान तुरंत सक्रिय हो गए। पूरे एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। रनवे, विमान और उसके आसपास के इलाके में अनधिकृत आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई।
यात्रियों और सामान की गहन जांच जारी
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को एक-एक कर विमान से बाहर निकाला गया और उनकी गहन सुरक्षा जांच की गई। इसके साथ ही विमान और यात्रियों के सामान की भी बारीकी से तलाशी ली जा रही है। यात्रियों को टर्मिनल के एक सुरक्षित हिस्से में ले जाया गया, ताकि जांच प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है। जांच एजेंसियां धमकी की सत्यता और इसके स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और किसी भी तरह का खतरा सामने नहीं आया है।






Login first to enter comments.