Friday, 30 Jan 2026

BREAKING : पीएम मोदी का जालंधर दौरा अचानक टला, अब 2 फरवरी को पंजाब पहुंचेंगे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 1 फरवरी को जालंधर नहीं आएंगे। उनका पंजाब दौरा अब 2 फरवरी को होगा। पीएम के दौरे की तारीख को लेकर स्थिति साफ हो गई है। इसकी पुष्टि भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को की।

चंडीगढ़ पहुंचे मनजिंदर सिंह सिरसा
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां वह प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के दौरे की नई तारीख 2 फरवरी तय की गई है।

पहले 1 फरवरी को आने की थी जानकारी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को पंजाब आएंगे। हालांकि अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पीएम 1 फरवरी को लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का केवल वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

जालंधर दौरे में डेरा बल्लां जाएंगे पीएम मोदी
2 फरवरी को जालंधर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह जालंधर स्थित डेरा बल्लां में माथा टेकेंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि पीएम का यह दौरा श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर हो रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री का डेरा बल्लां के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी रहा है, इसी वजह से यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है।


6

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133115