पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
कनाडा में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पंजाबी मूल के तेजिंदर धालीवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह फर्जी नौकरी के बहाने लड़कियों को बुलाकर उनका यौन शोषण करता था।
खुद को रिक्रूटर बताकर करता था जबरदस्ती
तेजिंदर धालीवाल खुद को कंपनी मालिक या भर्ती करने वाला बताता था। वह Kijiji जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसान नौकरी के विज्ञापन डालता था, जिनमें सिर्फ लड़कियों को ही काम देने की बात कही जाती थी। जैसे ही कोई लड़की उससे संपर्क करती, वह इंटरव्यू या मीटिंग के बहाने मिलने बुलाता। इसके बाद आरोपी उन्हें सुनसान इलाकों में ले जाकर जबरदस्ती करता था। कुछ मामलों में उसने नौकरी के बदले शारीरिक संबंध बनाने की शर्त भी रखी।
दो शिकायतों के बाद हरकत में आई पुलिस
पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच तब शुरू हुई जब दो युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई। एक पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने सीधे तौर पर उससे शारीरिक संबंध की मांग की थी। जांच में यह भी सामने आया कि वह कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका था।
पुलिस ने फोटो जारी कर की अपील
कनाडा पुलिस ने 26 जनवरी को तेजिंदर धालीवाल को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसकी तस्वीर सार्वजनिक की गई, ताकि अन्य पीड़ित भी सामने आ सकें। पूछताछ में आरोपी की पूरी कार्यप्रणाली सामने आई, जिसमें वह खासतौर पर कनाडा में नई आई और काम की तलाश में भटक रही लड़कियों को निशाना बनाता था।






Login first to enter comments.