Saturday, 31 Jan 2026

Breaking : पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल से बम धमकी, बम स्क्वॉयड मौके पर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फरवरी को प्रस्तावित जालंधर दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। जालंधर के अर्बन एस्टेट इलाके में स्थित एक नामी शिक्षण संस्थान कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी स्कूल प्रशासन को ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

छुट्टी होने से स्कूल रहा खाली
राहत की बात यह रही कि जिस समय धमकी मिली, उस दिन स्कूलों में पहले से छुट्टी थी। ऐसे में स्कूल परिसर पूरी तरह खाली था और किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।

स्कूल प्रशासन ने बिना देरी किए इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बम स्क्वॉयड मौके पर पहुंच गई। पूरे स्कूल परिसर और इमारत की गहन तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके। सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में पंजाब और चंडीगढ़ की कई इमारतों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि उन मामलों में जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। इसके बावजूद प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए इस ताजा धमकी को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

पीएम दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी
पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा इंतजामों को और सख्त किए जाने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही धमकी की सच्चाई और इसके पीछे के मकसद का खुलासा हो पाएगा।


5

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135658