आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
शहीद उधम सिंह ने जुल्मी डायर के जुल्मो का अंत उसी की धरती पर किया-किशनलाल शर्मा
पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच ने शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया
जालंधर 31 जुलाई( ) पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की तरफ से शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस किशनपुरा में मनाया गया कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच से कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब प्रधान किशन लाला शर्मा ने की|इस अवसर पर भारत माता की जय,वन्देमातरम,उधम सिंह तेरी सोच ते पैरा देआ गे ठोक के के नारे लगाये गये |इस अवसर पर युवाओ को संबोदित करते हुए मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की शहीद उधम सिंह जी ने जुल्मी डायर के जुल्मो का अंत उसी की धरती पर किया था|जिसके बाद अंग्रेजी हकूमत को पता चल गया था की अब उनके जुल्म ज्यादा देर भारतवासियो पर चलने वाले नहीं है| शर्मा ने कहा आज युवाओ को शहीद उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के मार्ग दर्शन पर चलकर अन्याय के खिलाफ जंग लड़नी होगी ताकि दोबार अंग्रेजी हकूमत की सोच भारत में ना पनप सके| शर्मा ने कहा भारत की आज़ादी में शहीद उधम सिंह जैसे पंजाबियों ने अमूलय योगदान दिया है जिसके लिए भारत की हर पीढ़ी हर युवक शहीद उधम सिंह के कर्ज़दार सदैव रहेंगे इस अवसर पर मंच का सञ्चालन अजमेर सिंह बादल ने किया इस अवसर पर राजेश बग्गा,मोहित भरद्वाज,भूपेंद्र कुमार,अश्वनी अटवाल, रणवीर नन्न, सुरेश कालिया, अजमेर सिंह बादल, नवीन भल्ला, राजविंदर, विजय कुमार, पंकज, अंकित, मनप्रीत, गोपाल, शिवम, तेजस करण, रोहित, मनीष अन्य मौजूद रहे।
*केप्शन :- शहीदे आज़म उधम सिंह जी के चित्र पर श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए किशन लाल शर्मा अजमेर सिंह बादल, नवीन भल्ला अन्य*






Login first to enter comments.