Friday, 30 Jan 2026

जल्द अमीर बनने के लिए करने लगे नशा तस्करी, दो गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर

जल्द अमीर बनने के लिए करने लगे नशा तस्करी, दो गिरफ्तार

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : देहात पुलिस की सीआइए स्टाफ की टीम ने चार किलोग्राम अफीम, 11,000 रुपये की ड्रग मनी और एक स्कार्पियो वाहन बरामद करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अमीर बनने के लालच में अफीम का धंधा शुरू किया। एसएसपी हरविंदर सिंह विकं ने इंस्पेक्टर पुष्प बाली, इंचार्ज सीआइए स्टाफ ने थाना पतारा के अधीन अड्डा गांव बोलिना गेट पर वाहन की जांच के दौरान स्कार्पियो से दो व्यक्तियों को काबू किया। उनकी पहचान संदीप सिंह सुक्खा और गुरप्रीत सिंह गोपी के रूप में हुई। मौके पर डीएसपी इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में तलाशी के दौरान दोनों के बैग से कुल चार किलो अफीम और वाहन से 11,000 रुपये बरामद हुए। थाना पतारा में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि गुरप्रीत गोपी लुधियाना में मांस और मछली की दुकान चलाता है और उसके खिलाफ पहले से तीन केस दर्ज हैं। वहीं, संदीप पेशे से ड्राइवर है और शराब तस्करी के एक मामले में पहले नामजद है। भी

 

मध्य प्रदेश के तस्करों के साथ संदीप की थी जान पहचान

आरोपित संदीप सिंह की जान-पहचान मध्य प्रदेश के मंसूर शहर के निवासी शंकर से थी, जिससे वह अफीम लाया था। यह जालंधर और लुधियाना में सप्लाई करनी थी। पुलिस अब शंकर की गिरफ्तारी के लिए दविश दे रही है।

आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे ताकि उनकी संपतियों का ब्योरा जुटा सके। नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और संपत्तियों की भी जांच जारी है। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरविंदर सिंह विर्क, एसएसपी


61

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133103