प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को लेकर विवाद, पाकिस्तान ने सिख संगत से नानकशाही कैलेंडर अपनाने को कहा
घर की जमीन में सोना दबा है बोलकर 20 लाख रुपये ठगे
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : जालंधर में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ ठगों ने लोगों की अंधविश्वास और लालच का फायदा उठाकर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपितों ने पीड़ित को यह कहकर झांसे में लिया कि उसके घर की जमीन के नीचे सोना दबा हुआ है, जिसे वे विशेष विधि से निकाल सकते हैं। इस लालच में आकर पीड़ित ने धीरे-धीरे करके 20 लाख रुपये उन्हें दे दिए। यही नहीं घर का फर्स तुड़वाकर मिट्टी तक निकलवा दी। ठगी का यह खेल करीब छह महीने तक चलता रहा।
यह मामला बुधवार को थाना मकसूदां पुलिस के अधीन दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव हीरापुर, थाना मकसूदा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात फतेहगढ़ चूड़ियां बटाला की रहने वाले लाभ सिंह, उसकी पत्नी परमिंदर कौर व बेटा अमृतपाल सिंह से हुई। तीनों अभी अमृतसर के एयरपोर्ट रोड पर पाल एवेन्यू में रहते हैं। तीनों आरोपितों ने बताया कि वो तांत्रिक विधियों से जमीन में दबा खजाना या सोना निकाल सकते हैं। आरोपितों ने पीड़ित को भरोसे में लेते हुए कहा कि उसके घर की जमीन के नीचे भारी मात्रा में सोना दबा हुआ है। उसे निकालने के लिए उन्हें विशेष सामग्री और विधियां करनी होंगी, जिसके लिए खर्चा आएगा। इस बहाने से उन्होंने गुरप्रीत सिंह से धीरे-धीरे पैसे मांगने शुरू किए। पहले छोटी रकम लेकर झांसा दिया कि काम शुरू हो चुका है, फिर अलग-अलग बहानों से 20 लाख सोना नहीं निकला और आरोपित टालमटोल करने लगे। इसके बाद गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को पूरे मामले रुपये ले लिए। करीब छह महीने से अधिक समय बीतने के बाद जब कोई की शिकायत दी। थाना मकसूदां पुलिस ने परमिंदर कौर, अमृतपाल सिंह, और लाभ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल तीनों आरोपित फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Login first to enter comments.