आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
जालंधर में मॉडल हाउस के पास फोन पर बात का नाटक कर चोर ने उड़ाई एक्टिवा
CCTV में कैद हुई वारदात
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आते मॉडल हाउस के पास पार्क के बाहर खड़ी सफेद रंग की एक्टिवा चोर दिन दिहाड़े चोरी कर ले गया और वारदात पार्क के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
चोरी का पता एक्टिवा मालिक को पार्क से बाहर आने के बाद चला, जिसकी शिकायत एक्टिवा मालिक ने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो आरोपित पहले फोन पर बात करने का नाटक करते हुए इधर उधर देखता नजर आया है फिर मौका मिलने पर एक्टिवा लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना भार्गव कैंप पुलिस को दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।






Login first to enter comments.