Friday, 30 Jan 2026

Canada से फेसबुक के जरिए वकील से मांगी 1.5 लाख की रंगदारी CM सहित कई पुलिस अधिकारियों को भी धमकी दे रहा था आरोपी पढ़ें पूरी खबर 

Canada से फेसबुक के जरिए वकील से मांगी 1.5 लाख की रंगदारी

CM सहित कई पुलिस अधिकारियों को भी धमकी दे रहा था आरोपी

पढ़ें पूरी खबर 

 

 

जालंधर (राजन) : जालंधर के वरिष्ठ वकील मनदीप सिंह सचदेवा को कनाडा से संचालित एक फेसबुक अकाउंट के जरिए रंगदारी और जान से मारने की धमकियां देने के बाद पैसे लेने आए आरोपित को सीआइए स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

वकील ने पुलिस कमिश्नर जालंधर को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ लोग उनसे 1.5 लाख की रकम ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं और धमकी दी गई है कि पैसे न देने पर उन्हें और उनके परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। एडवोकेट सचदेवा ने वीरवार शाम को आरोपित को पैसे देने के लिए बुला लिया। मौके पर सीआइए स्टाफ की टीम वकील के पास केस देने के बहाने बैठे थे। जैसे ही आरोपित पैसे लेने आया उसे काबू कर लिया गया।

एडवोकेट मनदीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2008 में नूरमहल थाने में एक अपहरण केस दर्ज हुआ था जिसमें कई लोग दोषी करार दिए गए। उस केस में आरोपित जतिंदर सिंह उर्फ साबी की ओर से उन्होंने बतौर वकील पैरवी की थी। आरोपित का भाई जोगिंदर मंड ने वकील की फीस के रूप में 80,000 दिए थे। मुकदमे में आरोपितों को दोषी ठहराया गया और उच्चतम न्यायालय तक उनकी सजा बरकरार रही।

वकील ने शिकायत में बताया कि 12 सितंबर 2025 को उन्हें फेसबुक मैसेंजर पर पिंड एबोट्सफोर्ड वाले नामक अकाउंट से संदेश आया। इसमें उनसे 1.5 लाख की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि पैसे न देने पर उनके खिलाफ प्रेस कान्फ्रेंस कर बदनाम किया जाएगा। बाद में बातचीत में सामने आया कि यह अकाउंट संदीप सिंह उर्फ सनी चला रहा है, जो वर्तमान में कनाडा में रह रहा है। आरोपित ने धमकी दी कि यदि फीस वापस नहीं की गई तो सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया जाएगा।

वकील मनदीप सचदेवा ने बताया कि आरोपित ने यह भी कहा कि उनके परिवार की तस्वीरें फेसबुक से डाउनलोड कर ली गई हैं और उन्हें अन्य लोगों से सांझा किया जाएगा। साथ ही जट्ट नामक एक तीसरे व्यक्ति को भारत में पैसे वसूलने की चेतावनी दी गई।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने जतिंदर सिंह उर्फ साबी, संदीप सिंह उर्फ सनी और एक अज्ञात व्यक्ति जट्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच एएसआई बलविंदर सिंह को सौंपी गई है और विशेष रिपोर्ट अधिकारियों तथा क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को भेज दी गई है।

एडवोकेट मनदीप सचदेवा के पास पैसे लेने आया आरोपित बोला उसे भी कनाडा में बैठा युवक ब्लैकमेल कर रहा है। सीआइए स्टाफ की टीम जब उसे काबू किया तो उसने कहा कि वह उसके कहने पर पैसे लेने आया है।

वह अमर फैशन नाम से दुकान चलाता है। आरोपित उससे भी पैसे मांग रहा है और उसने ड्राइवर यहां पर भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडवोकेट सचदेवा ने बताया कि आरोपित अपने पेज से सीएम सहित कई पुलिस अधिकारियों को धमकियां दे रहा था। यहां तक कि उसने कई लोगों पर गलत कमेंट भी किए थे।


62

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133115