आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
जीप के डालें से गिरा बच्चा, सिर पर चोट लगने से हुई मौत
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : थाना सात के अंतर्गत आते सुदामा विहार में एक जीप के डाले से लटक कर खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे की नीचे गिरने से मौत हो गई। गिरने से सिर पर चोट लगी और उसकी मौत हो गई।
बच्चे की पहचान गणेश कुमार निवासी मिट्ठापुर के रूप में हुई है। थाना सात के प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल जीप के चालक को कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि जीप चालक किसी काम से सुदामा विहार गया था। वहां पर गणेश खेल खेल में उस जीप के पीछे लगे डाले से लटक गया। मिट्ठापुर में एक गड्ढे में गाड़ी लगने से गणेश असंतुलित होकर गिर गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।






Login first to enter comments.