आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
हवाला की 56.61 लाख राशि के साथ तीन गिरफ्तार
दस का फटा नोट लुधियाना के कारोबारी को देकर लाए थे राशि, तीनों होशियारपुर के
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : गोराया थान गोराया की पुलिस ने शुक्रवार रात को 36.61 लाख रुपये हवाल्या राशि के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिल्लौर के डीएसपी सरवन सिंह यान ने बताया कि शुक्रवार रात को धना गोराया के एसएचओ इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह विर्क को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम के साथ या में नाकाचंदी कर एक फार्च्यूनर उड़ी की रोका गया। इसमें तीन गुधक सवार थे। जांच के दौरान यही मात्रा नकदी बरामद हुई। यह राशि 3661 लाख रुपये थी। आरोपितों को कवान शुभम निवासी अजोवाल, होशियारपुर, हरमन सिंह निवासी गांव इमेनपुर, थांना हरियाना, जित्व होशियारपुर, करण कुमार निवासी गांव अज्जोवाल, होशियारपुर के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि उन्हें यह पैसा थामस साल्वी ने भेजा था, जो दुबई में रहता है। वह
दुबई में विभिन्न देशों में हवाला का काम करता है। उसने 10 रुपये का एक नोट जो आधा कटा हुआ उसे और आधा नोट उस व्यक्ति को भेजा, जिससे उसे प्रत्यर्पण मिलना था। उन्होंने लुधियाना के एक उद्यमी को यह कटा हुआ दस रुपये का नोट दिया और उससे 56.61 लाख रप्राप्त किए हैं। इन लोगों के पास इस राशि के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था। इसके बाद आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया गया।
पूछताछ के बाद होगी कार्रवाई
तीनों से पूछताछ जारी है और सोमवार तक नोटिस जारी किया है। पूछताछ में जो भी सामने आता उसके बाद कार्रवाई होगी।






Login first to enter comments.