Friday, 30 Jan 2026

बड़ी खबर : तेज रफ्तार का कहर पूर्व सांसद महेंद्र सिंह केपी के बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत परिवार और इलाके में छाया मातम माडल टाउन के माता रानी चौक के पास शनिवार रात 11 बजे के करीब हुई भीषण दुर्घटना

बड़ी खबर : तेज रफ्तार का कहर

पूर्व सांसद महेंद्र सिंह केपी के बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

परिवार और इलाके में छाया मातम

माडल टाउन के माता रानी चौक के पास शनिवार रात 11 बजे के करीब हुई भीषण दुर्घटना

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : माडल टाउन के माता रानी चौक के पास शनिवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार क्रेटा कार चालक तीन कारों को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में फार्च्यूनर कार में सवार पूर्व कांग्रेस सांसद रिची केपी फाइल मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के अस्पताल दाखिल करवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिची दो बहनों का इकलौता भाई था।

घटनास्थल पर मौजूद टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि वह माडल टाउन में टैक्सी के पास खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार क्रेटा कार चालक तीन गाड़ियों को टक्कर मारकर भाग गया। क्रेटा कार में चालक के साथ एक बच्चा और महिला भी थी। क्रेटा की टक्कर से एक टैक्सी, फार्च्यूनर कार और ग्रैंड विटारा क्षतिग्रस्त हो गई। फार्च्यूनर कार में सवार रिची केपी गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सबसे पहले ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें टैगोर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रिची की मौत हो गई। बताया गया है कि रिची की गर्दन के मनके टूटने और दिल सिकुड़ने से मौत हुई।

घर के लोगों ने बताया कि रिची दोस्त को मोबाइल फोन लौटाने के लिए कार में निकला था कि रास्ते में हादसा हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर थाना छह की पीसीआर पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और क्रेटा चालक को ढूंढ़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

पार्षद बलराज ठाकुर, सिंगर राय जुझार सहित कई राजनीतिक लोग देर रात केपी के घर पहुंचे और परिवार के साथ शोक जताया


90

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133115