Friday, 30 Jan 2026

CIA स्टाफ में कटी विधायक की रात, मैस की रोटी खिलाई पढ़ें पूरी खबर 

CIA स्टाफ में कटी विधायक की रात, मैस की रोटी खिलाई

पढ़ें पूरी खबर 

 

 

जालंधर (राजन) : सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा पर भ्रष्टाचार और वसूली के आरोप लगने के बाद उन पर पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है। थाना रामामंडी की पुलिस ने उन्हें जबरन वसूली के नए मामले में वीरवार को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। विधायक की पहली रात थाना रामामंडी में नहीं बल्कि सीआइए स्टाफ में कटी, जहां किसी बाहरी व्यक्ति को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्हें मैस की रोटी खिलाई गई। गिरफ्तारी के बाद विधायक को वीरवार रात तक थाना रामामंडी में रखा गया। पुलिस अधिकारियों को आशंका थी कि थाने में विधायक की 'खातिरदारी' हो सकती है। यहां मिलने वाले लोग ज्यादा पहुंच सकते हैं। इसी वजह से रात करीब नौ बजे उन्हें सीआइए स्टाफ में शिफ्ट कर दिया गया। वहां रात भर विधायक को पुलिस निगरानी में रखा गया। यहां विधायक से किसी को भी मिलने नहीं दिया गया। पहले तो कुछ लोग थाना रामामंडी पहुंचे, जहां उन्हें जानकारी मिली कि अरोड़ा को वहां से सीआइए स्टाफ में भेज दिया गया है तो वे वहां भी पहुंचे। सीआइए स्टाफ का गेट बंद था और पुलिस ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। बाहर खड़े स्वजन, समर्थकों व कुछ नेताओं ने काफी देर तक गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

यह है मामला

विधायक रमन अरोड़ा को बुधवार को अदालत से जमानत मिल गई, लेकिन वीरवार को' पुलिस ने उन्हें एक नई एफआइआर में गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में कहां गया था कि विधायक हर महीने एक ठेकेदार से 30 हजार रुपये की वसूली करते थे। यह रकम किस तरह से इकट्ठा की जाती थी और कहां रखी जाती थी, यह पुलिस जानना चाहती है।

पुलिस के सवालों पर विधायक का एक ही जवाब, ऐसा कोई काम नहीं किया पुलिस ने सीआइए स्टाफ में विधायक रमन आरोड़ा से जबरन वसूली के संबंध में कई सवाल पूछे। जांच अधिकारियों के अनुसार अब तक सामने आया है कि अरोड़ा ने अलग- अलग लोगों से रकम इक‌ट्ठा करवाई और उसे किसी जगह पर रखवाया। कुछ लोग नियमित रूप से वह रकम लेने जाते थे। जब पुलिस ने इस बारे में जानकारी मांगी तो विधायक ने सहयोग करने से इन्कार कर दिया। हर सवाल का जवाब उन्होंने यही दिया कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है। इसी रवैये को आधार बनाकर पुलिस ने अदालत में कहा था कि आरोपित सहयोग नहीं कर रहा।


115

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133236