Friday, 30 Jan 2026

जालंधर में फिर हादसा, National Highway पर गाड़ीयां दुर्घटनाग्रस्त, उड़े परखच्चे, मची अफरा-तफरी

जालंधर में फिर हादसा, National Highway पर गाड़ीयां दुर्घटनाग्रस्त, उड़े परखच्चे, मची अफरा-तफरी

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर (राजन) : गोराया-फिल्लौर मार्ग पर नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चारे से भरी एक ट्राली को पीछे से आ रही वेरका की पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी।

घटना के संबंध में ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्राली थाना फिल्लौर के गांव दयालपुर से चारा लेकर जमशेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों को भारी क्षति पहुंची और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही एसएसएफ के कर्मचारी और स्थानीय निहंग जत्थेबंदी मौके पर पहुंच गई और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरे वाहन चालक को मामूली चोटें आईं, जिसे मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। राहत कार्यों के तहत हैड्रा मशीन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।


60

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133434