बेहद बिगड़ैल और प्रिविलेज महिला है,जया बच्चन : कंगना रनौत पढ़ें पूरी खबर
छह माह में देहात पुलिस ने नशा तस्करों की चार करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त की
पांच करोड़ की और संपति अटैच होने की संभावना, सबसे अधिक मामले फिल्लौर क्षेत्र से
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर देहात पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चल रही मुहिम में पिछले छह महीनों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस अवधि में पुलिस ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल चार करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। इनमें से अतिरिक्त सात मामले फिल्लौर क्षेत्र के नशा तस्करों से संबंधित हैं, जबकि एक-एक मामला सदर नकोदर और गोराया क्षेत्र के तस्करों का है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार, इन सभी मामलों को कंपीटेंट अथारिटी, दिल्ली को जांच और मंजूरी के लिए भेजा गया था।
अथारिटी से 10 निर्देश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने सात मामलों में संपत्ति अटैच करते हुए लगभग चार करोड़ रुपये की वसूली कर उसे सरकारी खजाने में जमा करवा दिया है। फिल्लौर के दो मामलों में संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। एक मामले में अटैच की गई संपत्ति पर आपत्ति दर्ज की गई है, जिसके कारण वह संपत्ति अटैच नहीं हो पाई। देहात पुलिस ने नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने की मुहिम को और तेज करते हुए 10 और मामलों को कंपीटेंट अथारिटी, दिल्ली को भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि यदि इन पर मंजूरी मिल जाती है, तो करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति अटैच की जा सकती है।
सभी थानों की पुलिस को किया जा रहा सक्रिय
पुलिस नशा तस्करी से जुड़ी संपतियों की पहचान के लिए सभी थानों की पुलिस को सक्रिय कर रही है। नशा तस्करी में पकड़े गए या फरार आरोपितों के बैंक खातों, अचल संपत्तियों और व्यवसायों की जांच की जा रही है। स्थानीय स्तर पर भी पुलिस
टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव और कस्बों में सक्रिय तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखें। जालंधर देहात पुलिस का दावा है कि आने वाले महीनों में इस मुहिम को और तेज किया जाएगा, ताकि नशा तस्करी को जड़ से खत्म किया जा सके।
Login first to enter comments.