139 ग्राम हेरोइन समेत दो आरोपित गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर 

139 ग्राम हेरोइन समेत दो आरोपित गिरफ्तार

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर : थाना फिल्लौर पुलिस ने गांव मंडी से दो आरोपितों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों से 139 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। चौकी अपरा के प्रमुख सुखदेव सिंह ने बताया कि आठ अगस्त को अमनदीप कुमार और अमरदीप सिंह निवासी गांव मंडी हेरोइन और मोटरसाइकिल के

साथ काबू किया। आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपियों से आगे की पूछताछ की जाएगी, जिससे ड्रग्स के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी पर पहले से ही एक मामला दर्ज है, जिसकी पुलिस को तलाश थी, दूसरे व्यक्ति के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अमनदीप और अमरदीप के विरुन्द्ध एनडीपीएस एक्ट अधीन मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

9

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 85869