जालंधर मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में किश्त जमा कराने आई महिला के उड़े होश, मौके पर बुलानी पड़ गई पुलिस 

जालंधर के पठानकोट चौक के पास मणप्पुरम गोल्ड लोन में कुछ ऐसा हो गया कि जिसने वहां पर सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल ब्रांच में सोना चोरी होने की घटना सामने आई है, जिसने वहां पर मौजूद सभी ग्राहकों को हैरत में डाल दिया। ब्रांच के एक-दो नहीं बल्कि 5 ग्राहकों ने सोना चोरी होने की शिकायत थाना 8 की पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्रांच से सोना चोरी होने पर हो रही थी बहस
पीड़िता कर्मजीत कौर ने बताया कि उसने 2023 में 66 ग्राम सोना पठानकोट चौक स्थित शाखा में रखकर 2 लाख का लोन लिया था। वह लोन का ब्याज हर महीने समय पर अदा करती है। जब वह शाखा में किश्त देने के लिए गई तो कोई व्यक्ति शाखा के अधिकारियों से बहस कर रहा था कि उसका सोना नहीं मिल रहा है। यह देख उसने भी अपने सोने के रिकार्ड की जानकारी मांगी। 

महिला का सोना भी नहीं था ब्रांच में 
जानकारी मिलने के बाद पता चला कि 66 ग्राम सोने में से 24 ग्राम सोना (3 रिंग, एक चेन और एक जोड़ी ईयर रिंग) गायब थी। इसके बाद उसने पारिवारिक सदस्यों को सूचित किया। उसने आरोप लगाया कि सोना गायब करने में शाखा के एक पूर्व कर्मचारी का हाथ होने की आशंका है। उसने ब्रांच और पूर्व कर्मचारी के खिलाफ थाना 8ठ की पुलिस को शिकायत दी। 

ब्रांच मैनेजर ने आश्वासन दिया, पर मीडिया से बात नहीं की
ब्रांच मैनेजर ने महिला को भरोसा दिलाया है कि एक महीने के भीतर उसका पूरा सोना वापस दिलवाया जाएगा, लेकिन ब्रांच मैनेजर ने मीडिया को बयान देने से साफ इनकार कर दिया। मामले में थाना 8 के इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम शिकायत के बाद जांच में जुट गई है।मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। पीड़ितों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है।

3

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 85869