कांग्रेस सांसद रंधावा के बेटे को जान से मारने वाला गिरफ्तार  पढ़ें पूरी खबर 

कांग्रेस सांसद रंधावा के बेटे को जान से मारने वाला गिरफ्तार 

पढ़ें पूरी खबर 

पंजाब : सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले मामले पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से गहराई से पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ दौरान खुलासा होने की संभावना है कि आखिरकार सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी क्यों दी जा रही है, किसके कहने पर धमकी दी जा रही है। इस आरोपी के किसके साथ तार जुड़ रहे हैं। 

बता दें कि गत दिन सुखजिंदर रंधावा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनके बेटे को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की ओर से धमकी मिल रही हैं। उनका बेटा एक सहयोगी से मिलने गया था। इसी मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही फतेहगढ़ चूड़ियां में फायरिंग की गई। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई।

10

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83626