कुछ अज्ञात लोगों ने Travel Agent के घर बरसाई अंधाधुंध गोलिःयां
दहशत में इलाके के लोग
पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में गोलीबारी और हत्याएं अब आम बात हो गई हैं, इसी सिलसिले में मंगलवार रात करीब 11 बजे गुरदासपुर जिले के काहनूवान थाने के सठियाली गांव में तीन अज्ञात युवकों ने एक ट्रैवल एजेंट के घर पर गोलीबारी कर दी। हालांकि इस गोलीबारी में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन परिवार पर हुए इस अचानक और खतरनाक हमले से परिवार के सदस्य सदमे में हैं और गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।
इस बीच पुलिस एक बार फिर मौके से चली गई और मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात करीब 11 बजे तीन युवक, जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, उन्होंने ट्रैवल एजेंट का काम करने वाले मनोहर मसीह के बेटे सूरज मसीह के घर के गेट पर और घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित रसोई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसके अलावा, ग्रामीणों ने दावा किया है कि हवा में और भी गोलियां चलाई गईं।
इस मौके पर सूरज मसीह घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी शिवानी ने बताया कि उनके पति ट्रैवल एजेंट का काम करते हैं। मंगलवार रात 11 बजे वह घर पर अपनी छोटी बेटी और परिवार के कुछ सदस्यों से बात कर रही थीं कि अचानक गोलियों की आवाज सुनकर वह बाहर आईं। उन्होंने देखा कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे और उनके चेहरे बंधे हुए थे। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए। शिवानी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें अपने घर के पास फायरिंग की जानकारी मिली थी। गाँव के कुछ युवकों ने भी इस बात की पुष्टि की कि उसी दिन गोलीबारी हुई थी। शिवानी ने बताया कि हो सकता है कि सूरज से किसी की रंजिश हो क्योंकि वह ट्रैवल एजेंट और इमिग्रेशन ऑफिसर का काम करता है, लेकिन उसके खिलाफ किसी और तरह की रंजिश नहीं है।
इस अवसर पर गाँव के सरपंच बिक्रम सिंह और मुहताबर रमेश कुमार ने बताया कि युवक आशीष और उसके साथियों ने अपनी गाड़ी से श्री हरगोबिंदपुर रोड पर इन हमलावरों का पीछा किया, तो वे आदर्श स्कूल कोट ढंडाल की तरफ और सुई के किनारे कादियाँ की तरफ भाग निकले। पीछा कर रहे युवकों ने बताया कि आदर्श स्कूल के पास जब उन्होंने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, तो उन्होंने उन युवकों पर भी गोलियां चलाईं, जिसके बाद वे गाँव लौट आए।
Login first to enter comments.