Friday, 30 Jan 2026

वरुण हत्याकांड आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर परिवार का लगाया धरना,किया प्रदर्शन पढ़ें पूरी खबर

वरुण हत्याकांड

आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर परिवार का लगाया धरना,किया प्रदर्शन 

पढ़ें पूरी खबर 


जालंधर ( राजन) :  भार्गव कैंप में हुए वरुण हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी न होने ,से नाराज पीड़ित परिवार ने रविवार को श्री गुरु रविदास चौक में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान परिवार ने पुलिस की ढीली कार्रवाई पर सवाल उठाए और फरार चल रहे आरोपितों सोनू पंडित और शिवा की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

परिवार का कहना है कि उनके बेटे वरुण की कुछ बदमाशों ने नशे की हालत में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की इतिश्री मान ली, लेकिन दो मुख्य आरोपित अब तक खुलेआम घूम रहे हैं। परिजनों ने बताया कि वे पुलिस अधिकारियों और केबिनेट मंत्री मोहितर भगत से भी मिल चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला।

परिजनों ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान यह बात सामने आई थी कि सभी आरोपितों ने नशा करने के बाद वरुण, लोकेश और विशाल पर हमला किया था। हमले में वरुण की मौत हो गई थी जबकि लोकेश को 100 और विशाल को 35 टांके आए थे। बावजूद इसके पुलिस नशा उपलब्ध करवाने वालों तक नहीं पहुंच पाई। परिजनों ने मांग की कि नशा तस्करों को भी केस में नामजद किया जाए।

धरना स्थल पर भार्गव थाने की पुलिस और उच्च अधिकारी पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि परिजनों ने दो दिन पहले भी पुलिस को अंतिम अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा।


129

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133115