आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
ISI समर्थित तस्करी नेटवर्क का पुलिस ने किया पर्दाफाश
हथियार समेत 5 तस्कर गिरफ्तार
पढ़ें पूरी खबर
पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब के अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से पाकिस्तान स्थित ISI समर्थित ऑपरेटरों द्वारा संचालित एक बड़े सीमा पार हथियार व नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में आधुनिक हथियारों और नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है, साथ ही पाँच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे एक AK Saiga 308 असॉल्ट राइफल और दो मैगजीन,दो Glock 9mm पिस्तौल और चार मैगजीन,AK राइफल के 90 ज़िंदा कारतूस,9mm के 10 ज़िंदा कारतूस, ₹7.50 लाख की ड्रग मनी, एक कार और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
बता दें कि शुरुआती जांच से यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान स्थित ISI एजेंटों से प्रत्यक्ष संपर्क थे। यह खेप कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी नव पंडोरी को भेजी जानी थी। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि यह नेटवर्क आतंकी और गैंगस्टर गठजोड़ का हिस्सा है, जो राज्य की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
पंजाब पुलिस ने इस ऑपरेशन को राज्य में आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है। पुलिस ने कहा है कि वह राज्य में शांति, सुरक्षा और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पंजाब पुलिस ने भी इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की सख्त और सुनियोजित कार्रवाइयां जारी रहेंगी।






Login first to enter comments.