Friday, 30 Jan 2026

मकसूदां सब्जी मंडी प्रधान को जान से मारने की मिली धमकी 

मकसूदां सब्जी मंडी प्रधान को जान से मारने की मिली धमकी 

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर (राजन) : मकसूदां सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मोहिंदर जीत सिंह को वीरवार को विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। इसको लेकर प्रधान ने थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस को शिकायत सौंपी है, जिसमें उन्होंने मंडी के पार्किंग करवाने वाले कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मोहिंदर जीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से मंडी में पार्किंग ठेकेदार द्वारा फड़ी वालों और व्यापारियों से जबरन वसूली की जा रही थी। इस बात की कई शिकायतें एसोसिएशन को मिली थीं, जिसके बाद उन्होंने जिलाधीश और मार्केट कमेटी के चेयरमैन को इस संबंध में शिकायतें दी थीं। उनका दवा है कि इन शिकायतों के बाद ठेकेदार ने लिखित में माफी भी मांगी थी और समझौता हो गया था।

इसके बावजूद ठेकेदार ने फिर से अपने साथ अन्य लोगों को लेकर मंडी में वसूली शुरू कर दी। जब फड़ी वालों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मोहिंदर जीत सिंह मौके पर पहुंचे। बाद में वह एसोसिएशन की बैठक के लिए अपनी दुकान पर लौट आए। आरोप है कि वहां ठेकेदार और उसके साथी आकर उन्हें फिर से धमका कर चले गए। मोहिंदर जीत सिंह ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन की बैठक के दौरान दो बार दोपहर 1:42 बजे और 3:29 बजे विदेशी नंबरों से उनके मोबाइल पर काल आई, जिनमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उनका आरोप है कि इन काल्स के पीछे भी पार्किंग करवाने वाले कुछ लोगों का हाथ है। घटना के बाद आढ़ती एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन के चेयरमैन मोनू पुरी ने साफ शब्दों में कहा कि अब मंडी में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी और वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व मंडी के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना चाहते हैं, लेकिन व्यापारी समुदाय एकजुट होकर इसका विरोध करेगा।


124

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133103