Friday, 30 Jan 2026

शराब का जहर आम आदमी पर भारी – सरकार की नीयत और नीति दोनों बेनकाब : बृजेश शर्मा

शराब से बर्बाद हो रहा पंजाब का नौजवान, सरकार मूक दर्शक नहीं, भागीदार है: भाजपा प्रवक्ता बृजेश शर्मा

जालंधर आज तिथि 11 जुलाई (सोनू) : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद शराब के ठेकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। यह दावा भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता बृजेश शर्मा ने किया है। उन्होंने एक RTI के जवाब के हवाले से बताया कि राज्य में शराब के ठेकों की संख्या पिछली सरकारों की तुलना में दोगुनी हो गई है, और यह आंकड़ा अभी अधूरा है।

श्री शर्मा ने कहा कि “जहां पहले ज्योति चौक में शराब के ठेकों की संख्या मात्र 5 थी, वहीं अब यह संख्या 21 हो चुकी है। रेलवे स्टेशन के पास पहले 5 ठेके थे, जो अब बढ़कर 21 हो गए हैं। गौरैया में पहले 6, अब 41 हो गए हैं। फिल्लौर में संख्या 17 से बढ़कर 36, सोडल चौक में 6 से 19, और लंबा पिंड में 5 से 20 हो चुकी है। यह आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि आप सरकार ने प्रदेश को नशे के हवाले कर दिया है।”

बृजेश शर्मा ने बताया कि अभी RTI का पूरा जवाब सरकार ने नहीं दिया है और कई इलाकों का आंकड़ा गायब है, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि सरकार कुछ छुपाना चाहती है।

नौजवानों को बर्बादी की राह पर धकेल रही है सरकार

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि "जहां एक ओर नौजवान रोजगार की बाट जोह रहा है, वहीं सरकार उन्हें शराब के जाल में फंसा रही है। सरकार ने नशे पर लगाम लगाने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि उसने शराब माफिया को खुली छूट दे दी है।"

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह वही "नई राजनीति" है, जिसका दावा आम आदमी पार्टी करती थी? क्या अब पंजाब की पहचान "नशा मुक्त पंजाब" नहीं बल्कि "ठेका युक्त पंजाब" बन गई है?

RTI से सरकार की पोल खुली – जवाब दो मुख्यमंत्री भगवंत मान जी!

बृजेश शर्मा ने मांग की कि मुख्यमंत्री को तुरंत सामने आकर इस पर सफाई देनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि पंजाब में शराब के ठेकों की संख्या क्यों बढ़ाई गई? RTI का पूरा जवाब क्यों नहीं दिया गया?

भारतीय जनता पार्टी नशे के खिलाफ लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगी और पंजाब के नौजवानों को नशे से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।


155

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133103