Friday, 30 Jan 2026

शिवसेना समाजवादी के सदस्यता अभियान में युवाओं को सौंपी अहम जिम्मेदारियां

नशों के खिलाफ जागरूक करने हेतु लगाए जाएंगे कैंप: रिंकू

जालंधर आज तिथि 29 जून (सोनू) ; शिवसेना समाजवादी (स) द्वारा यूथ को साथ जोड़ने के प्रति गंभीरता दिखाई जा रही है और क्रमवार कैंप लगाकर युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में शिवसेना के उत्तर भारत के सीनियर उप-प्रमुख राजेश रिंकू की अध्यक्षता मेें सदस्यता अभियान  चलाते हुए बड़ी संख्या में युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ा गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, चेयरमैन हनी भारद्वाज के दिशा निर्देशों पर बस्ती बावा खेल स्थित पार्टी कार्यालय में हुए इस आयोजन के दौरान रिंकू ने युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी। वार्ड 62 से अजय कुमार को प्रधान चुना गया व उन्हें अपने वार्ड में टीम बनाने के अधिकार दिए गए।
अजय कुमार ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके विभिन्न वार्ड प्रधानों के साथ मीटिंग के दौरान पार्टी की अगामी योजनाओं पर विचार-चर्चा की गई। रिंकू ने बताया कि स्कूल-कालेज शुरू होने वाले हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में युवाओं पर फोकस करते हुए कालेजों व हाई स्कूलों के बाहर कैंप लगाकर युवाओं को नशों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके सौरव कुमार, अजीत सिंह, साबी कुमार, ओम कुमार, मुनीश कुमार, राजा शाह, रजिन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, तिरबू कुमार, राहुल शुक्ला, सलीम, सुलेख कालिया, शानू कुमार, राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
-------
मीटिंग के दौरान युवाओं को नियुक्त पत्र सौंपते हुए राजेश रिंकू।


63

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133236