लुधियाना उपचुनाव में कांग्रेस क्यों हारी ? नईम खान एडवोकेट का विश्लेषण ।

चुनाव रणनीति के अनुसार नहीं लड़ा गया, वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव में शामिल ना करना, अल्पसंख्यक समुदाय से दूरी बनाना आदि रहे हार के मुख्य कारण : नईम खान

कांग्रेस पार्टी की हार का कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व का आम कार्यकर्ताओं से कोई जुड़ाव न होना तथा एक दूसरे को नीचा दिखाने की उनकी आपसी जंग है, जिसका कारण लुधियाना सीट आप पार्टी द्वारा जीतना है। चुनाव रणनीति के अनुसार नहीं लड़ा गया, जैसे कि खास तौर पर प्रत्येक समुदाय के राजनीतिक नेताओं को वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव में शामिल नहीं किया गया तथा पूरा चुनाव फोटो सेशन तक सीमित रहा, अल्पसंख्यक समुदाय से दूरी बनाना भी कांग्रेस पार्टी की हार का एक बड़ा कारण रहा। उदाहरण के लिए ईसाई समुदाय ने चुनाव लड़ने के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया तथा मुस्लिम समुदाय का कोई बड़ा राजनीतिक चेहरा चुनाव में शामिल नहीं किया आदि।अब देखने वाली बात यह है कि क्या 2027 का चुनाव कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति के तहत लड़ा जाएगा या फिर ऐसे ही फोटो सेशन के जरिए???
नईम खान एडवोकेट
राजनीतिक विश्लेषक पंजाब


64

Latest News

Share News

Login first to enter comments.
Number of Visitors - 121372