जालंधर 15 जून :: आज वार्ड नंबर 78 मैं पढ़ते मोहल्ला गुरु नानक की मैं 13 तारीख की दोपहर की मोटर खराब है और ऐसे इसी तरह ही मोहल्ला रतन नगर की 9 तारीख शाम की मोटर खराब है जिनको देखने के लिए नगर निगम का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा और फोन तक नहीं उठाए गए आज मजबूर ना गुरु नानक नगर निवासियों के साथ वार्ड नंबर 78 के पूर्व पार्षद जगदीश समराय की अध्यक्षता में आज नगर निगम के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें असिस्टेंट कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के द्वारा मोहल्ला निवासियों की बात सुनी गई और और जब उनके द्वारा सीनियर अफसरों को फोन किया गया इस बारे जानकारी प्राप्त करनी चाहिए उन्होंने झूठा ही बोल दिया हम हम वहां पर हैं जहां मोटर खराब है लेकिन वहां कोई नहीं था उनको मोहल्ला निवासियों की तरफ से वीडियो कॉल कर दिखाया गया इससे असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा इन पर बनती कार्रवाई की जाएगी लेकिन फिर भी कोई भी इसे मसला हल नहीं होता देखकर असिस्टेंट कमिश्नर राजेश खोखर जी पूर्व पार्षद के साथ ही गुरु नानक नगर मोहल्ले में आए और 2 घंटे वहां बैठे और उसके बाद मोटर ठीक करने वाली टीम आई और आज मोटर निकाली गई और दूसरी जो रतन नगर की मोटर 9 तरीक खराब थी उनको आज ठीक करने का वादा किया और आज ही उसको किसी तरह भी लगा दिया जाएगा पर मोहल्ला निवासी जब नगर निगम के कार्यालय में पहुंचे वहां पर पुलिस द्वारा वार्ड के निवासियों से धका / मुक्की और दुर्व्यवहार भी किया गया और नगर निगम का गेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया किसी भी अफसर से मिलने नहीं दिया गया और उसके बाद मैं जॉइंट कमिश्नर असिस्टेंट कमिश्नर धरना प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचे और उन्होंने मोहल्ला निवासियों के अपने तौर पर बात सुनी असिस्टेंट कमिश्नर ने मौके पर ही मोटर निकालने तक बहा रहे और जल्दी ठीक करवाने का आश्वासन भी दिया और कल तक मोटर ठीक कर गई लगा दिया लगा दी जाएगी इस मौके पर प्रमोद शर्मा (प्रधान ओल्ड गुरु नानक नगर ओल्ड वेलफेयर सोसाइटी रजि.) जेके दत्ता, हरजिंदर सिंह सहदेव ,विकी सोहोता, आशा रानी समराय (कांग्रेस नेत्री), प्रवीण कुमारी शर्मा, रिकी, प्रीति, सोनिया, संतोष कुमारी, सीमा दत्ता,दविंदर कौर ,सिंपी, सीमा और भी भारी गिनती में मोहल्ला निवासी इस मौके पर उपस्थित थे,






Login first to enter comments.