G2M कुल्लू 14जून 24:- हिमाचल के कुल्लू में आज सुबह करीब 3.30 बजे भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प रिक्टर 3.0 की तीव्रता का बताया गया भूकम्प आने पर लोग अपने घरों के बाहर निकल आए और सहमे ओर दहशत में दिखे। भूकम्प आने की जानकारी राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान सेंटर ने दी। गनीमत है की इस भूकम्प से किसी भी तरह की जान माल का नुकसान सामने नहीं आया।






Login first to enter comments.