जालंधर(विक्रांत मदान)3मई 24:-कल रात कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोजुदा पार्षद बलराज ठाकुर, महासचिव डीसीसी विक्रांत मदान,और विधान सभा अध्यक्ष हरीश ढल्ल ने सरदार चरणजीत सिंह चन्नी लोकसभा उम्मीदवार जालंधर की मौजुदगी में राजीव सोनी को उनके साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में वापसी करवायी.
ब्लॉक प्रधान हरीश ढल्ल ने कहा के किसी वजह से पार्टी से नाराज़ हो कर सोनी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे, लेकिन आज उनकी घर वापसी करवाई है. पूर्व अध्यक्ष बलराज ठाकुर,ब्लॉक प्रधान हरीश ढल्ल एवं विक्रांत मदान की मेहनत रंग लाई. राजीव सोनी ने उनके साथियों को भी कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया,विजय कुमार, अजय कुमार, बिंदी पहलवान, आरुष, ओजस मदान,कुलविंदर सिंह, ओम प्रकाश ओमी, दलविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह के साथ सरदार चरणजीत चन्नी को एक बुलंद आवाज मैं पूरे जोश के साथ कहा के पूरा दम लगा देंगे ये सीट जीत कर रहेंगे. इस अवसर पर जिला प्रधान राजिंदर बेरी सहित वैस्ट के पार्षद व कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे.






Login first to enter comments.