राजनीति के बजाय लोगों की मदद करे आप और कांग्रेसः अमरी पढ़ें पूरी खबर 

राजनीति के बजाय लोगों की मदद करे आप और कांग्रेसः अमरी

पढ़ें पूरी खबर 

 

 

जालंधर (राजन) : भाजपा के सीनियर नेता एवं पूर्व जिला प्रधान अमरजीत सिंह अमरी ने पंजाब को बाढ़ राहत पैकेज के तहत 1600 करोड़ रुपये स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि लोग इस राहत से खुश हैं और राजनीति करने में माहिर आप और कांग्रेस को बेवजह परेशानी हो रही है। दोनों दलों के नेताओं को सुझाव है कि राजनीति के बजाय बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। अमरी ने कहा कि राहत पैकेज की घोषणा मान सरकार को हजम नहीं हो रही। पंजाब के लोग इस आर्थिक मदद को कभी नहीं भूलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर साबित किया है कि केंद्र सरकार पंजाब को सदैव प्राथमिकता देती आई है और भविष्य में भी देती रहेगी। अमरी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री खुद तो पीएम से पांच मिनट के लिए मिल नहीं सके और अब उनकी पार्टी बेवजह की नौटंकी कर रही है।

24

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107974