Friday, 30 Jan 2026

कंपनी बाग चौक में बनेगी आधुनिक फूड स्ट्रीट मेयर धीर व नितिन कोहली ने किया शिलान्यास बच्चों के लिए पैसोदा भी होगा तैयार पढ़ें पूरी खबर 

कंपनी बाग चौक में बनेगी आधुनिक फूड स्ट्रीट मेयर धीर व नितिन कोहली ने किया शिलान्यास

बच्चों के लिए पैसोदा भी होगा तैयार

पढ़ें पूरी खबर 

 

 

जालंधर (राजन) : कंपनी बाग चौक में नगर निगम मुख्यालय (कंपनी बाग एंट्री) की पार्किंग साइट्स की छत पर आधुनिक फूड स्ट्रीट का निर्माण होगा। 1.19 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास सोमवार को मेयर बनीत धीर और जालंधर सेंट्रल हलके से आप के इंचार्ज नितिन कोहली ने रखा।

इस मौके पर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, सोनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसका प्रस्ताव हाउस में मार्च में पास किया गया था। इस प्रोजेक्ट पर नेशनल हेल्थ मिशन फंड से काम

मेयर वनीत धीर और आप नेत्ता नितिन कोहली ने कहा कि कंपनी बाग चौक में फूड स्ट्रीट मार्केट बनने से यह इलाका लोगों की घूमने फिरने का एक नया केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी बाग में एक म्यूजिकल फाउंटेन लगा है। इसे ठीक करके चलाया जाएगा। मेयर ने कहा कि शहर में ऐसी जगह होनी

चाहिए, जहां लोग सुकून के पल बिता सकें। उन्होंने कहा कि पहले कंपनी बाग का इलाका लोगों के लिए शाम को परिवार के साथ समय बिछाने का केंद्र था। अब इसे पुनः उसी रूप में विकसित करना है। लितिन कोहली ने कहा कि यहां पर बच्चों के लिए गेम जोन भी तैयार करवाया जाएगा। स्ट्रीट फूड मार्केट विकसित करने के लिए डिजाइनिंग करवाई गई है। बता दें कि कंपनी बाग के रखरखाव पर निगम हर साल करीब 40 लाख रुपये खर्च करता है, लेकिन लोग यहां पर कम गिनती में ही आते हैं। फूड स्ट्रीट विकसित होने पर कंपनी बाग एक बार फिर लोगों के घूमने की बेहतर जगह बन सकता है और आसपास की सड़कों पर लगने वाली स्ट्रीट फूड मार्केट को भी यहां पर शिफ्ट किया जा सकेगा। इससे ओल्ड जीटी रोड पर लगने वाली स्ट्रीट फूड मार्केट को जगह मिलेगी और सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। फूड स्ट्रीट के निर्माण से शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


68

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133079