News Riders Tv: सिनेमाघरों में सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने जहां छह दिनों में धआंधार 213 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, वहीं शुक्रवार 30 जनवरी को तीन नई फिल्में इसे चुनौती देने आ रही हैं। इनमें सबसे अव्वल रानी मुखर्जी की एक्शन थ्रिलर 'मर्दानी 3' है, जिसमें वह एक बार फिर डीसीपी शिवानी शिवाजी रॉय बनकर अपराध के दलदल की सफाई करने आ रही हैं, वहीं 'तुम्बाड' जैसी कल्ट फिल्म बना चुके डायरेक्टर राही अनिल बर्वे छह साल बाद अपनी दूसरी फिल्म 'मायासभा: द हॉल ऑफ इल्यूजन' लेकर आ रहे हैं।
इसके अलावा ड्रग्स रैकेट की क्रूर दुनिया पर बनी क्राइम थ्रिलर 'ह्यूमन कोकेन' भी रिलीज हो रही है। आइए, जानते हैं इनमें से किसमें कितना दम है, एडवांस बुकिंग में तीनों का क्या हाल है और 'बॉर्डर 2' को बॉक्स ऑफिस पर ये कितना नुकसान पहुंचा सकती हैं।






Login first to enter comments.