फगवाड़ा के गांव बोहानी में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दूध देने जा रहे एक डेयरी कर्मचारी पर दो अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
सुबह-सुबह हुई वारदात
यह घटना सुबह करीब 7:30 से 7:45 बजे के बीच हुई। अरुण कुमार रोज़ की तरह दूध देने के लिए निकला था। चश्मदीदों के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने अरुण कुमार पर बिना कोई चेतावनी दिए लगातार 5 राउंड फायरिंग कर दी। इनमें से 3 गोलियां अरुण को लगीं।
गंभीर रूप से घायल अरुण कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सिविल अस्पताल फगवाड़ा पहुंचाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित की हालत फिलहाल खतरे से बाहर और स्थिर बताई जा रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे SSP
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी गौरव तूरा तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए गए हैं।पुलिस ने पुष्टि की है कि हमलावर वारदात के बाद गांव रानीपुर की ओर भाग निकले। फगवाड़ा पुलिस अब हमलावरों की पहचान और उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
Login first to enter comments.