जगदीश समराय ने दीपक चौहान व जसवीर सिंह गढ़ी से मुलाकात कर कि जालंधर की राजनीति पर चर्चा 

जालंधर की राजनीति में पारदर्शिता, जातियों के समीकरण ,युवाओं की भागीदारी और समाजिक समरसता को और मज़बूत करने की हैं जरूरत रही वातचीत का बिषय ॥

जालंधर, 7 सितंबर (सोनू ) : चंडीगढ़ के पंजाब भवन में एक अहम राजनीतिक मुलाकात देखने को मिली, जब जलंधर के वरिष्ठ दलित नेता जगदीश समराय ने पंजाब सरकार के दो प्रमुख पदाधिकारियों दीपक चौहान, चेयरमैन लार्ज इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड (पंजाब सरकार) और जसवीर सिंह गड़ी, चेयरमैन अनुसूचित जाति आयोग (पंजाब सरकार) से मुलाकात कर जालंधर की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से बातचीत की।

बैठक में जालंधर के सामाजिक, राजनीतिक,औद्योगिक विकास और खास करके दलित से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि शहर के समग्र विकास के लिए सभी वर्गों को साथ लेकर चलना जरूरी है।
जगदीश समराय ने शहर की जनता की अपेक्षाओं और समस्याओं को रखते हुए सुझाव दिए कि जालंधर की राजनीति में पारदर्शिता, जातियों के समीकरण करने के बारे विशेष चर्चा ,युवाओं की भागीदारी और समाजिक समरसता को और मज़बूत किया जाए।

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और भविष्य में भी ऐसे संवाद जारी रखने की बात कही गई, जिससे कि जालंधर के विकास को नई दिशा मिल सके। और जालंधर में आम आदमी पार्टी और मजबूती  पकड़ सके,

126

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107974