कहीं अपने ही लगाए हुए तोड़ रहें हैं नींव पत्थर और कहीं जल रहीं हैं मोमबत्तियाँ
जालंधर/लुधियाना तिथि 25 अगस्त (विक्रांत मदान) : आम आदमी की पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ में विपक्ष शहर की सीवर स्ट्रीट लाईट गन्दे पानी की सप्लाई की समस्याओं को ले कर हमला वर है कभी वह लोकल बॉडी मन्त्री बलकार सिंह के ग़र का घेराव कर रहा है और कही मुख्यमंत्री भगवंत मान का विरोध हों रहा है , धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
दूसरी तरफ़ आम आदमी आम आदमी पार्टी के अपने ही नेता जैसे लुधियाना में आप के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने लगभग डेढ़ साल पहले बुड्ढा नाला की सफ़ाई के सम्बन्ध में मुख्यमन्त्री भगवंत मान जी नए नींब पत्थर 13 मई 2022 को रखा था जिस पे उस पे विधायक गोगी का ख़ुद का नाम लिखा हुआ है को तोड़ कर काम न होने का विरोध जतला कर अपनी ही सरकार को कटहरे में खड़ा कर दिया,
वहीं जालंधर की स्ट्रीट लाइटें पिछले तीन महीने से ठेकेदारों की हड़ताल के कारण बंद पड़ी हैं, का आम आदमी पार्टी के नेता एवम् पूर्ब पार्षद शमशेर सिंह खेरा ने अपने साथियों सहित मोमबत्तियाँ जलाकर विरोध प्रकट किया है।
आम आदमी पार्टी का अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ यह प्रदर्शन दर्शाता है की सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हैं और सरकार लोगों के काम करने में असमर्थ साबित है।
Login first to enter comments.