जालंधर आज तिथि 25 अप्रैल (बिकरांत मदान) : मुख्यमंत्री मान का 26 को जालंधर दौरा* आप विधायक, हलका प्रभारी व अन्य नेताओं ने कहा- आम आदमी पार्टी बयानों की राजनीति नहीं करती जालंधर, 25 अप्रैल (पत्र पेराक)- पंजाब के मुख्यमंत्री स. कल 26 अप्रैल को भगवंत सिंह मान के जालंधर दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक, हलका प्रभारी और अन्य नेता बेहद उत्साहित हैं। इस संबंध में आज शाम बलकार सिंह स्थानीय निकाय मंत्री, रमन अरोड़ा विधायक जालंधर सेंट्रल, बीबी इंद्रजीत कौर मान विधायक नकोदर, अम्मितपाल सिंह जिला अध्यक्ष शहरी, स्टीफन क्लेयर जिला अध्यक्ष ग्रामीण, सुरिंदर सिंह सोढ़ी प्रभारी जालंधर कैंट हलका, दिनेश ढल्ल इन -जालंधर उत्तरी हलके के प्रभारी, फिल्लौर हलके के प्रभारी प्रेम कुमार, आदमपुर हलके के प्रभारी जीत लाल भट्टी, शाहकोट हलके के प्रभारी सरपंच प्रमिंदरजीत सिंह पंडोरी, इसके अलावा मंगल सिंह चेयरमैन पंजाब एग्रो, वरिष्ठ नेता बीबी राजविंदर कौर और गुरचरण सिंह चन्नी एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी बयानबाजी की राजनीति छोड़कर जन-हितैषी नीतियों को लागू करने के लिए जानी जाती है, यही कारण है कि केंद्र सरकार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न बहानों से परेशान करती रहती है। उक्त नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री स. पार्टी के जालंधर लोकसभा प्रत्याशी पवन टीनू के समर्थन में भगवंत सिंह मान का रोड मार्च एक मिसाल साबित होगा।

Login first to enter comments.