आज तिथि 29 मार्च (विक्रांत मदान) भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अगुवाई में जालंधर के सांसद सुशील रिंकू और वेस्ट विधानसभा जालंधर से एमएलए शीतल अंगुराल का भाजपा में ज्वाइन करने के उपरांत जालन्धर आगमन पर स्वागतम् रोड़ शो का आयोजन करेगी जोकि साय 4 बजे वर्कशाप चौक से शुरू होकर भगवान बाल्मीकि चौक से होते हुए अंवेदकर चौक जा कर ख़त्म होगा ।

Login first to enter comments.