*जिला भाजपा सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के पार्टी ज्वाइन करने के बाद जालंधर आगमन पर निकालेगी रोड शो*
आज तिथि 28 मार्च जालंधर ( विक्रांत मदान ) भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जालंधर के सांसद सुशील रिंकू और वेस्ट विधानसभा जालंधर से एमएलए शीतल अंगुराल के भाजपा ज्वाइन करने के बाद जालंधर आगमन पर कल शाम 4 बजे जिला भाजपा रोड शो का आयोजन करेगी।यह रोड शो वर्कशॉप चौक से शुरू होकर,भगवान बाल्मीकि चौक से होते हुए बाबा साहिब अंबेडकर चौक जा कर संपन्न होगा। इसमें जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी,सभी मंडल,मोर्चे,सैल भाग ले रहे है।इस रोड शो का रास्ते में फूलों से स्वागत किया जाएगा।इस रोड शो को लेकर आज भाजपा कार्यालय शीतला माता मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर और अमरजीत सिंह गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर सभी भाजपा नेताओं का कहना था कि नरेंद्र मोदी सरकार की विकासवादी सोच के चलते ही आज समाज के हर वर्ग मे भाजपा से जुड़ने का उत्साह बढ़ता जा रहा है।सभी ने कहा कि सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के पार्टी में आने में जालंधर में भाजपा का जनादार बहुत मज़बूत हो गया है।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्वनी भंडारी, मनीष विज,दविंदर कालिया,जिला सचिव अमित भाटिया,अनु शर्मा,मीनू शर्मा,आरती राजपूत,पंकज जुल्का, दीपाली बागड़िया,किशनलाल शर्मा,अजमेर सिंह बादल,प्रमोद कश्यप,गौरव मेहता,मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार,आशीष सहगल,टीटू कपानिया,कुलवंत शर्मा,गौरव शर्मा,कुणाल शर्मा,दीपक राणा,मुनीश बल,अशोक चोपड़ा,सौरव गुप्ता, भरत काकड़िया आदि उपस्थित थे।

Login first to enter comments.