आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
बेस्ट हलके के वार्ड नंबर 78 के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ करमजीत चौधरी वा राजेंद्र बेरी ने की मीटिंग,
कांग्रेस के नवनजुक्त आहुदेदार को किया सम्मानित,
जालंधर 12 सितंबर:: बेस्ट हल्के में पढ़ते वार्ड नंबर 78 में पूर्व डायरेक्टर वा पूर्व पार्षद जगदीश समराय की अध्यक्षता में, एक मीटिंग का आयोजन किया गया, इस मीटिंग में विशेष तौर पर लोकसभा हलका जालंधर के, इंचार्ज प्रोफेसर करमजीत कौर चौधरी वा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान व पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी उपस्थित हुए, इस मौके विशेष तौर पर पंजाब कांग्रेस कमेटी की ओर से नवनियुक्ति हुए आहुदेदारों को, जिसमें ओबीसी सेल जिला कांग्रेस कमेटी के चेयरमैंन नरेश वर्मा ,बेस्ट हलके के ब्लॉक प्रधान रसपाल सिंह जाखू, ओबीसी सेल के बेस्ट हलके के चेयरमेन परमिंदर सिंह खालसा (बब्बू ), को विशेष तौर सनमानत किया गया, इस मौके पर प्रोफेसर कर्मजीत कौर चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा बहुत जरूरी हो गई है, शिक्षा जरूर ग्रहण करें, इसमें सरकारों को भी पूरी तरह से रुचि लेनी चाहिए और हर एक बच्चों को शिक्षा देने के लिए पुख्ता प्रबंध करने चाहिए, और यह भी कहा अपनी वोट का सही इस्तेमाल करने की भी जरूरत है और हर को वोट पान लई जरूर पोलिंग बूथ जाना चाहिए, और वार्ड नंबर 78 के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने के लिए भी अपील की, इस मौके रजिंदर बेरी ने संबोधित करते हुए कहा, जब से आप सरकार पंजाब में आई है, सभी वर्ग के लोग इसे बहुत ही परेशान हो गए हैं, सभी और भ्रष्टाचार का बोर्ड वाला बढ़ गया है, सरेआम गोली चलना आम बात हो गई है ,नशा दिनों दिन बढ़ रहा है, लॉ एंड ऑर्डर खत्म होने के बराबर है पंजाब सरकार को किशोर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है ,इस मौके चौधरी सुरेंद्र (महासचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी), ने कहा आज दोबारा आपको कांग्रेस पार्टी का साथ देने की जरूरत है, पिछले 5 साल की टिन्नौर में जालंधर में जो रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ है, उसका उसका श्रश कांग्रेस के कार्यकरता को जाता है, जिन्होंने अपने नेताओं को उसे समय की कांग्रेस की हुकूमत से बहुत ज्यादा काम करवाएं, आज जब से आप पार्टी की सरकार बनी है,उसे समय से कोई भी विकास कार्य अभी तक शुरू भी नहीं हुए, इस मौके पर पूर्व पार्षद जगदीश समराय और कांग्रेस नेत्री आशा समराय सभी आए हुए मेहमानों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व्यक्त किया ,इस मौके पर प्रधान प्रमोद शर्मा जे.के दत्ता, हरजिंदर सिंह सहदेव, जसबीर कजला ,रजनीश कुमार, हरमिंदरजीत सिंह, राजकुमार, कुलवंत सिंह, प्रितपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, कैप्टन सिंह ,अनीता रावत,सरिता देवी ,शर्मिला भगत, ममता ,सीमा दत्ता, नीलम ,किरण, पलक, शोभा, और भी भारी गिनती में वार्ड नंबर 78 के निवासी उपस्थित थे,,






Login first to enter comments.