राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
पटियाला के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल से जुड़े मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। इस प्रकरण में महाराष्ट्र से एक भाजपा नेता सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब तीन दर्जन मोबाइल फोन और लगभग 500 सिम कार्ड बरामद किए हैं, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिए गए बताए जा रहे हैं।
फर्जी सिम कार्ड के जरिए चल रहा था नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद सिम कार्ड्स का इस्तेमाल एक संगठित नेटवर्क को संचालित करने के लिए किया जा रहा था। इन सिम कार्ड्स के माध्यम से विभिन्न राज्यों में ठगी और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क की जड़ें कहां तक फैली हुई हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में भाजपा नेता भी शामिल
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चंद्रकांत लक्ष्मण, श्रीकांत रंजीत नांदेकर और मोहम्मद हसन के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है, हालांकि इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जांच के दायरे में आ सकते हैं और नाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि यह गिरोह किन-किन राज्यों में सक्रिय था और इस फर्जीवाड़े के नेटवर्क से कुल कितने लोग जुड़े हुए हैं।






Login first to enter comments.