Thursday, 29 Jan 2026

राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।

राकेश राठौर ने तरुण चुघ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को लेकर की समीक्षा बैठक ।

जालंधर 28 जनवरी (सोनू) : भाजपा पंजाब के महामंत्री एवं जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के जालंधर प्रवास के दौरान अपने निवास स्थान पहुंचने पर  पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन एव स्वागत किया। उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं आनंदपुर साहिब से लोकसभा इंचार्ज सुभाष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शर्मा,मुख्य रूप से उपस्थित थे।तरुण चुघ ने राकेश राठौर व अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गुरु रविदास जी के 649 वे  प्रकाश पर्व पर जालंधर के डेरा सचखंड बलां में नतमस्तक होने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर लेकर सभी ने समीक्षा बैठक की और आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। तरुण चुघ ने आए हुए सभी पदाधिकारीयो ,कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों  साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की राजनीति की रणनीति को लेकर अपने विचार सांझा किये और अपने सुझाव दिए।तरुण चुघ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनावो को लेकर अभी से अपनी कमर कस रही है। प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इस बार इतिहास और कीर्तिमान रचेगी और और प्रदेश के लोगों के सहयोग और और भाजपा को मिल रहे जन समर्थन से भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला जालंधर के उपाध्यक्ष मनीष विज,दविंदर भारद्वाज, जिला सचिव अमित भाटिया, राजन शर्मा,वरुण नागपाल, अन्य उपस्थित थे । 


4

Share News

Login first to enter comments.
Number of Visitors - 132678