राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। डेरा बाबा नानक में बेखौफ हमलावरों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपनी दुकान खोल रहे थे। इस हमले के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
मृतक की पहचान रणबीर सिंह बेदी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है ताकि हमलावरों का सुराग लगाया जा सके।
दुकान खोलते ही हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
बताया जा रहा है कि रणबीर सिंह हर रोज की तरह सुबह करीब 8 बजे अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर खोलना शुरू किया, पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमलावरों ने रणबीर सिंह के सिर को निशाना बनाकर फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, अमृतसर ले जाते समय रास्ते में ही रणबीर सिंह ने दम तोड़ दिया।
फिरौती और पुरानी धमकियों का है मामला
इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश और फिरौती की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रणबीर सिंह बेदी को पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। यह पहली बार नहीं है जब उनके स्टोर को निशाना बनाया गया है। पिछले साल 23 अक्टूबर को भी नकाबपोश बदमाशों ने उनके मेडिकल स्टोर पर फायरिंग की थी।
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी उनसे फिरौती की मांग की गई थी और इसी विवाद के चलते उन पर पहले भी हमला हो चुका था। बार-बार मिल रही धमकियों के बावजूद हुई इस हत्या ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






Login first to enter comments.