राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
भारतीय संगीत के बेताज बादशाह और अपनी रूहानी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले गायक अरिजीत सिंह ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने उनके प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है। अरिजीत ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अब फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे।
उनके इस अचानक लिए गए फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और संगीत प्रेमी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि सफलता के शिखर पर बैठे इस कलाकार ने यह कदम क्यों उठाया।
सोशल मीडिया पर साझा किया भावुक संदेश
अरिजीत सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए नए साल की शुभकामनाओं के साथ इस बड़े बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने अपने संदेश में प्रशंसकों का इतने सालों तक साथ देने और प्यार बरसाने के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। वह अब एक प्लेबैक सिंगर के रूप में किसी भी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे और अपने इस सफर को यहीं विराम दे रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने अब तक के सफर को एक शानदार और यादगार अनुभव बताया।
बॉलीवुड से दूरी पर संगीत से रहेगा नाता
हालांकि अरिजीत के इस फैसले का मतलब यह कतई नहीं है कि वह संगीत की दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह अपने व्यक्तिगत और स्वतंत्र संगीत प्रोजेक्ट्स (इंडिपेंडेंट म्यूजिक) पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। अरिजीत के अनुसार, उनके पास कुछ पुराने काम लंबित हैं जिन्हें वह पूरा करेंगे, जिसके चलते साल 2026 में उनके कुछ रिकॉर्डेड गाने फिल्मों में सुनने को मिल सकते हैं, लेकिन इसके बाद वह किसी भी नए फिल्मी प्रोजेक्ट के लिए अपनी आवाज नहीं देंगे।
एक दशक से ज्यादा का सुनहरा सफर
अरिजीत सिंह के करियर की शुरुआत साल 2005 में एक रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में फिल्म 'मर्डर 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' ने उन्हें रातों-रात वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने 'चन्ना मेरेया', 'केसरिया', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'हवाएं' जैसे अनगिनत ब्लॉकबस्टर गाने दिए, जो आज भी हर पीढ़ी के पसंदीदा बने हुए हैं। उनका यह फैसला बॉलीवुड के एक स्वर्णिम युग के अंत जैसा महसूस हो रहा है।






Login first to enter comments.