Thursday, 29 Jan 2026

जालंधर में भाजपा पार्षद के रिश्तेदार ने खुद को मारी गोली, हालत बेहद नाजुक

जालंधर के वेस्ट हलके के अंतर्गत आने वाले बस्ती शेख के उजाला नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 21 साल के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली। घायल नौजवान की पहचान भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मनजीत सिंह टीटू के करीबी रिश्तेदार के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद युवक को लहूलुहान हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को काफी गंभीर बताया है।

कारोबार में भारी नुकसान के चलते तनाव में था युवक
घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद मनजीत सिंह टीटू तुरंत मौके पर पहुंचे और परिवार को संभाला। पार्षद ने बताया कि घायल युवक उनके भांजे का बेटा है। पिछले कुछ समय से युवक कारोबार में हो रहे लगातार घाटे और आर्थिक तंगी के कारण काफी ज्यादा मानसिक तनाव से गुजर रहा था। पार्षद के अनुसार, उन्हें सुबह उनके भांजे का फोन आया कि बेटे ने खुद को गोली मार ली है, जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। माना जा रहा है कि इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से यह आत्मघाती कदम उठाया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया और टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया और संबंधित हथियार को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या गोली चलने के पीछे कोई अन्य रंजिश या कारण तो नहीं था।


17

Share News

Login first to enter comments.
Number of Visitors - 132678