पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
जालंधर पुलिस ने शोरूम से लग्जरी कारें चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : फगवाड़ा हाईवे पर परागपुर स्थित लवली ऑटो के नेक्सा शोरूम से दो लग्जरी कारें चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरीशुदा दोनों कारें बरामद कर ली हैं।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मनीष अरोड़ा निवासी ईश्वर कॉलोनी घास मंडी और पंकज कुमार निवासी थ्री स्टार कॉलोनी के रूप में हुई है। मनीष शोरूम में बतौर मैकेनिक कार्यरत के पद पर तैनात था। परागपुर चौकी प्रभारी एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि नेक्सा शोरूम से कुछ दिनों के अंतराल में दो लग्जरी कारों की चोरी हुई थी।
शोरूम मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर टेक्निकल जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पंकज कुमार को कोट कलां चौक के निकट मारुति फोनिक्स डेल्टा कार सहित काबू किया। पूछताछ के दौरान पंकज ने कबूल किया कि उसने कार परागपुर स्थित नेक्सा वर्कशाप से चोरी की थी और इस काम में उसके साथी मनीष अरोड़ा ने मदद की थी।
आरोपित ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले दोनों ने ग्रैंड विटारा कार भी उसी शोरूम की वर्कशाप से चोरी की थी, जब ग्राहक को डिलीवरी से पहले गाड़ी एसेसरी व वाशिंग के लिए लाई गई थी। पुलिस ने मनीष अरोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है। एएसआइ सुरिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।






Login first to enter comments.